रिपोर्टर
सुनील कुमार शुक्ला
दमोह, सिंग्रामपुर
सिंग्रामपुर/// दमोह जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा से विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने जनपद जबेरा के ग्राम सुनकड़,सुनवराह, सलैया बड़ी में अटल ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवन) का भूमिपूजन किया तीनों ग्रामों में 37.49 लाख की लागत से निर्माण किया जाऐगा।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है इन नवीन भवनों के निर्माण से आप सभी को सुविधा प्राप्त होगी अधिकारियों को मंच से निर्देशित करते हुए अधिकारियों से कहा कि इन भवनों का निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी से किया जाए। उपस्थित जनों से निवेदन करते कहां कि आप सभी कार्य की निरंतर समीक्षा करें अगर कोई लापरवाही पायी जाती है तो मुझे सूचित करें ताकि संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर गरीबों के हित में कार्य कर रही है किसानों को निरंतर सम्मान निधि, लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1250 रु, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी हर घर नल जल के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य भी हम निरंतर कर रहे हैं और बहुत से गांवों में पानी पहुंचे का कार्य हो रहा मैंने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में हर खेत पानी पहुंचाने का भी कार्य किया जियेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जी, तुम्हारे साथ जबेरा जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल जी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी एवं सरपंचों की उपस्थिति रही।।