रोटरी भवन में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 5 दिसंबर रविवार को

गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वाधान में रोटेरियन सतेंद्र सक्सेना के पूज्य पिताजी स्व. श्री अम्बा प्रसाद जी सक्सेना एवं पूज्यनीय माताजी स्व .श्रीमती विमला देवी जी की पूज्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में आयोजित किया जा रहा हे। शिविर संयोजक एवं मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि 5 दिसंबर, रविवार को रोटरी भवन गुना में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में सदगुरु नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सुवह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा साथ ही उनकी शुगर एवं बी पी जांच के साथ मोतियाबिंद आपरेशन के चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन सदगुरु नेत्र चिकित्सालय लटेरी में किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र खुराना एवं रोटरी सदस्यों द्वारा जिलावासियों से निःशुल्क नेत्र शिविर में सहयोग प्रदान कर स्वास्थ लाभ लेने का आग्रह किया गया हे।

=========================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment