निगम अधिकारियों ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरे में जाने की दी समझाइस
ग्वालियर। नगर निगम के एन यू एल एम शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देर रात रेस्ट हाउस से लेकर हनुमान जी के मंदिर के आसपास एवं केवी विद्यालय के सामने फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगो को रैन बसेरा में रात को ठहरने की समझाइश दी गई।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार सर्दी में कोई भी रात फुटपाथ पर नहीं बिताए। इसी को लेकर एन यू एल एम शाखा के कर्मचारियों ने
शनिवार की रात फुटपाथ पर रात बिताने वाले के पास पहुंचे और उन्हें रैन बसेरा में ठहरने की बोला। लेकिन सभी ने जाने से मना कर दिया। कारण पूछने पर बताया कि हम अलग-अलग शहरों से सिर्फ कंबल और दान लेने आते हैं और संक्रांति होने के बाद यहां से चले जाते हैं ।
निगम कर्मचारियों द्वारा सभी लोगों को समझाइस दी गई और बताया गया की सर्दी में रात्रि में खुले में रुकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और सभी को रैन बसेरे में पहुंचने की व्यवस्था की गई। जिसको लेकर कुछ लोग रैन बसेरे में पहुंचे।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव