पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने बुक कराए 300 कमरे
काशी सांसद रोजगार मेला में कंपनियों को परेशानी न हो इसका प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से 300 कमरों की बुकिंग कराई गई है। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन करने वाली कंपनियों के लोगों को रोका जाएगा।
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली इसमें 120 कमरे पर्यटन विभाग, तो वहीं 180 जिला प्रशासन की तरफ से बुक हुए है।
खास बात यह है कि इन कमरों की बुकिंग लंका से अस्सी की तरफ किए गए है। जिला प्रशासन साल में एक बार काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन करता है। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे काशी दर्शन
300 कपंनियों के लगभग 600 प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की तरफ से काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव, सारनाथ सहित काशी की विरासत को दिखाया जाएगा। इनके लिए प्रशासन ने पर्यटन विभाग को दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही फायर टीम और मेडिकल की टीम को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। जिससे अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो