विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक पर हुई ग्राम प्रधान बीडीसी की बैठक

विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक पर हुई ग्राम प्रधान बीडीसी की बैठक

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सदर ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में मनरेगा कार्यो की हुई समीक्षा

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष प्रधान व बीडीसी ने बताए समस्या

सोनभद्र। शनिवार को विकास खण्ड सभागार रॉबर्ट्सगंज में क्षेत्र पंच्यायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अजित कुमार रावत के अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत एवं बीडीओ उत्कर्ष सक्सेना ने बताया कि- प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी दी गयी कि पोर्टल आवास का 2 दिन में खुल जायेगा। पात्र लोगो का सर्वे संबंधित सर्वेयर से कराए।
जीरो पावर्टी का सर्वे प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से शीघ्र पूर्ण कराने जिसमे गांव के 25 निर्धनतम परिवारों का चयन किया जाना है।वही महिपाल लाकड़ा ADO पंचायत- शौचालय, स्वच्छता की जानकारियां ली गई इसके उपरांत अनिल कुमार सिंह ADO (isb)- समस्त पेंसन व कृधि व मनरेगा से संबंधित जानकारी लेते हुए समुचित उपाय बताइए वही
संदीप पांडेय शिक्षा विभाग- बच्चों का dbt जिसमे आधार कार्ड फीड करना होता है को पूर्ण कराने में प्रधान जी लोगो का सहयोग व बेसिक शिक्षा के संबंध में जानकारी
वही बाल विकास व आंगनवाड़ी के संबंध में वही- अभियंता जल निगम ने पेय जल के बारे में जानकारी
इसके बाद राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बारे में जानकारी की समूह का गठन व फायदे की जानकारी
प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने लोगो को जनता इस उम्मीद के साथ चुनती है कि उनके समस्याओं को सही जगह पहुचकर निस्तारण कराए। व सभी योजनाओं को सही से आम जनता तक पहुचाये। अंत में ब्लॉक प्रमुख द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य विभागों से आए अधिकारियों को विकास कार्यों में बेहतर तरीके से कार्य करने को दिशा निर्देशित करते हुए शिकायतों को सुचारू ढंग से निस्तारित करने को दिशा निर्देशित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

इस दौरान – सुभाष मौर्य cdpo- ,7 इंतियाज आलम DMM-,सुरेश शुक्ला प्रधान संघ अध्यक्ष- ,पवन शुक्ला,ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment