नारी मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, एवं बाल दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया सुंदर कार्यक्रम

मामला क्षेत्र बबेरू के अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव का है जहां पर आज 14 नवंबर बाल दिवस पर आधारित विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान पर आधारित वीरांगना महारानी रानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई के आदर्शों एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संचालित सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया वहीं पर कक्षा 12 विज्ञान छात्रा कशिश सिंह के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र पर प्रकाश डाला विद्यालय के शिक्षक राजकरण सिंह पटेल के द्वारा हास्य कविता सुनकर सभी बच्चों को हंसने पर मजबूर कर दिया बच्चों के द्वारा तालियां बजा करके उत्साह वर्धन किया विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरजन सिंह कुशवाहा ने छात्राओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबन बनने के लिए बालिकाओं को परी नहीं शेरनी बनने के लिए प्रेरित किया आज वर्तमान समय में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रहे अन्याय ,अत्याचार रोकने के लिए शेरनी बनकर उनका मुकाबला कर आत्मरक्षा की जा सकती है सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आना होगा। शिक्षा पर ध्यान दें अनुशासित रहे गुरुजनों का सम्मान करें महापुरुषों के आदर्शों का पालन करें विद्यार्थी का लक्ष्य केवल विद्या का अध्ययन करके समाज को सुधारना है तभी हमारा देश विकसित होगा और गरीबी दूर होगी छात्राओं के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई की झांकी बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बाढ़-चल हिस्सा लिया कार्यक्रम समापन के बाद शिक्षकों द्वारा सभी छात्राओं का मुंह में मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर राजकरण सिंह पटेल, बद्रीनाथ द्विवेदी, पुष्पा देवी, ममता अवस्थी ,कमला देवी, राजेंद्र श्रीवास्तव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट