
जिला आर्किटेक्ट योगेश कुमार गुप्ता
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, पहुंचीं जिला कारगार का निरीक्षण*
*लखीमपुर खेडडी*
*आज दिनांक 31.07.2024 को प्रमुख खेड़ी, दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस कप्तान खेड़ी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा जिला करागार खेड़ी का निरीक्षण किया गया*
*इस दौरान संपूर्ण कारगार परिसर की यात्रा में पुरुष बैरक, महिला बराक, मेस, अस्पताल आदि और बैंडियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं, कारगार की सफाई-सफाई और अन्य मित्रों का अवलोकन किया गया*
*कारागार परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए*
*सुरक्षा के साथ ही दृष्टिगत जेल अधीक्षक जिला कारगार खेडड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए*