प्रयागराज – महाकुंभ 2025 से जुड़ी खबर*
* बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का हुआ भूमि पूजन।
* महंत बलवीर गिरी, पीडीए के उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन।
* विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य।
* प्रवेश, निकास द्वार के साथ ही अंदर 10 द्वार बनाए जाएंगे।
* महंत कक्ष, प्रसाद बनाने के लिए आधुनिक किचन तैयार होगा।
* श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मूलभूत सुविधा भी परिसर में रहेगी
* 38 करोड़ की लागत से बनेगा बड़े हनुमान मंदिर का कॉरिडोर.
[31/7, 2:01 am] +91 83184 57375: *लखनऊ*
प्रदेश में विद्युत सप्लाई को लेकर पावर कॉरपोरेशन से निर्देश जारी …..
सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद बिजली सप्लाई को लेकर आदेश जारी…..
जिला मुख्यालय पर 24 घंटे लगातार बिजली सप्लाई के निर्देश !
तहसील स्तर पर 21 घंटे 30 मिनट होगी बिजली सप्लाई !
ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश !
विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल फाल्ट ठीक करने के निर्देश !
विद्युत फाल्ट होने पर कटी बिजली को अतिरिक्त सप्लाई देकर करना होगा पूरी ।
यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने प्रदेश के सभी डिस्काम को जारी किया निर्देश !
पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, केस्को को निर्देश जारी…..
जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर पॉवर कारपोरेशन एक्शन में।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता