आज दिनांक 03/11/24 रविवार शाम को छः बजे शनि शक्तिपीठ श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी देसूरी में श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड़ पर आगमन हुआ दाती महाराज ने प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई और दाती महाराज ने बताया कि यह स्थान एक पर्यटक स्थल जैसा है यह एक पवित्र स्थान है यहां बैठकर योग ध्यान करने से आत्मा को शांति के शगुन मिलते हैं और यहां पर शिव शंकर भगवान की बड़ी मूर्ती लगवाई जाय दाती महाराज ने बताया कि गौसेवा ही सच्ची सेवा है हर व्यक्ति को गौसेवा में सहयोग करना चाहिए योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज ने दाती महाराज का स्वागत किया गया इस अवसर पर मां श्रद्धा, लाल महाराज, अशोकपुरी गोस्वामी, भरत चौहान, थानाराम वाघेला, मुकेश कुमार वाघेला, शंकरलाल वाघेला, प्रहलाद चौहान, महेंद्र चौहान, नितेश हरियाल, गीता आदि ग्रामीण मौजूद रहे
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत