भाजपा विधायक ने किया तमसा आरती एवं रोटरी दीपोत्सव का शुभारंभ

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज मऊ उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक ने किया तमसा आरती एवं रोटरी दीपोत्सव का शुभारंभ

जनपद मऊ में तमसा नदी की जलस्तर व नदी धारा बढ़ाने के लिए जल शक्ति मंत्री से जल्द मिलेंगे मधुबन विधायक रामविलास चौहान

जनपद में आज रोटरी क्लब मऊ परिवार ने बनाया दीपों की श्रृंखला

रोटरी क्लब मऊ की ओर से तमसा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से अमरनाथ सेवा समिति शांति कुंज गायघाट स्थित महादेव मंदिर परिसर में तमसा तट पर मधुबन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामविलास चौहान, नगर पालिका परिषद के सदस्य अधिकारी दिनेश यादव एवं डीएफओ प्रभाकांत पांडेय ने रोटरी दीप जलाए और जनमानस का आह्वान किया कि तमसा नदी को स्वच्छ रखें। हर व्यक्ति का दायित्व नदी एवं पोखरों को साफ और सुरक्षित रखना है, तभी हमारा जीवन सुचारू से चल सकेगा।
पवित्र तमसा नदी के तट पर रविवार की शाम को रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित तमसा आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामविलास चौहान जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामविलास चौहान, ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार, डीएफओ…, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक डॉ एचएन सिंह,डॉ संजय सिंह, अजीत सिंह, पूर्व सचिव सचिंद्र सिंह एवं डॉ शशांक शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से तमसा आरती और फिर रोटरी दीप प्रज्वलित किया।
यहाँ विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि तमसा नदी में जलधारा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मिशन मंत्री से मुलाकात करके जल्दी ही पानी छुड़वाने का प्रयास करेंगे, ताकि तमसा नदी में निरंतर पानी का बहाव बना रहे, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह सकेगा।

डॉ एचएन सिंह ने कहा कि तमसा नदी में पानी कम होने की वजह से तमाम दुश्वारियां उत्पन्न हो रही हैं। पानी नहाने लायक नहीं रह गया है। कार्यक्रम का संचालन सचिंद्र सिंह ने किया।

Leave a Comment