नागभिड़ – महाराष्ट्र( क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर)
वन प्रभाग ब्रह्मपुरी के अंतर्गत तलोदी क्षेत्र में अलेवाही बीटा के कक्ष क्रमांक 97 के पास चंद्रपुर-ब्रह्मपुरी रेलवे लाइन पर ट्रेन की टक्कर से एक रंगा की मौत की घटना गश्त पर निकले रेलवे कर्मचारियों के ध्यान में आई और उन्होंने इसकी जानकारी दी। वन विभाग को घटना की जांच करने पर पता चला कि मृत रंगवा लगभग तीन साल की मादा थी। मौके का निरीक्षण करने पर पता चला कि वह रेलवे ट्रैक के किनारे गिर गई थी और पीछे से ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
उसके बाद शिंदेवाही/नवरगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरपम द्वारा जेसीबी की मदद से पोस्टमार्टम के बाद रणगावा को वहीं दफना दिया गया।
इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक ब्रह्मपुरी वन प्रभाग ब्रह्मपुरी गायकवाड़, वन रेंज अधिकारी कन्नमवार, एनजीओ प्रतिनिधि क्यारकर स्वाब नेचर केयर फाउंडेशन, क्षेत्र सहायक वन रक्षक, आरटी. सदस्य एवं वनकर्मी आदि उपस्थित थे। कहा कि वन अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
”मिंडाला से चंद्रपुर तक (लगभग सौ किलोमीटर) ब्रह्मपुरी-चंद्रपुर रेलवे लाइन घने जंगल से होकर गुजरती है, इसलिए इस रेल मार्ग पर लगातार जंगली जानवरों की मौत हो रही है। हालांकि, इससे बचने के लिए वन विभाग, रेलवे प्रशासन और सरकार ने यह कदम उठाया है। योजना में जानवरों को रेलवे के नीचे आने से रोकने के लिए कुछ मीटर की दूरी पर अंडरपास बनाना जरूरी है। यह राय वन्य जीव विशेषज्ञों ने व्यक्त की है. अत: वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु योजना बनाने की आवश्यकता है।