रामपुर क्षेत्र के गांव ढाका देवी में विश्व रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 135वीं जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://indiantvnews.in/wp-content/uploads/2025/04/VID_20250414_200245_064.mp4?_=2कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह रहे
कार्यक्रम में सामाजिक समरसता के वीरेंद्र सिंह ने सभी को आपसी सौहार्द मनाने के लिए शपथ दिलाई
रामपुर क्षेत्र की उमरी कला, कलनपुर, रामपुर , ग्राम पंचायत ढाका में रामपुर ब्लाक प्रमुख विजयपाल ने विश्व रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 135वीं जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर सामाजिक समरसता के वीरेंद्र सिंह ने सभी को शपथ दिलाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की कहा कि बाबा साहब ने सभी के लिए संविधान में लिखा है कि सबके क्या अधिकार है ब्लॉक प्रमुख कहा कि बाबा साहब ने सभी के अधिकारों का सम्मान रखते हुए संविधान में लिखा है की सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए और उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारतवासियों के लिए ईश्वर के समान है
सामाजिक समरसता के वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम सबको बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना होगा तभी आने वाली पीढ़ी को उनका भविष्य सुरक्षित मिलेगा उन्होंने कार्यक्रम में सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हमको आपस में प्रेम भाव से रहकर ईर्ष्या को खत्म करना होगा अपने परिवार को और गांव को तथा देश को विकास की तरफ ले जाना होगा तभी बाबा साहब के बताए हुए रास्ते सफल होंगे उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलना होगा इस दौरान मुख्य रूप से वर्तमान प्रधान सुखपाल कश्यप पूर्व प्रधान सुलेख चंद, मनोज कुमार, मोहम्मद आरिफ, आसिफ खान, तालिब अली, प्रदीप सैनी, ओम प्रकाश, श्याम सिंह, नेत्रपाल सिंह, देवी सिंह कश्यप ,मुकेश कुमार, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़