
Sonbhadra News: निर्माणाधीन ओबरा सी में हो रहा मज़दूरों का जमकर शोषण, 3 महीनों से रुका हुआ है मजदूरी का पेमेंट
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
ओबरा में निर्माणाधीन ओबरा सी में बहुत सी अनियमितता देखने को मिल रही है। ओबरा सी को बनाने का ठेका दूसान कंपनी को मिला हुआ है और दूसान कंपनी में कई पेटी कॉन्ट्रेक्टर पेटी पर कार्य लेकर ओबरा सी के निर्माण में लगे हैं। लेकिन पेटी कॉन्ट्रेक्टर मजदूरों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला सैलरी अटकाने और घूसखोरी का सामने आया है। जिसको लेकर कई बार प्रदर्शन और शिकायत भी की गई लेकिन मामला हल होता नहीं दिख रहा है। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बावजूद अधिकारी पेटी कॉन्ट्रेक्टर के दिए हुए नजराने पर ही आगे चल रहे हैं। जिस वजह दे मजदूरों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
वही उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप कनौजिया बताते है कि मज़दूरों की समस्या बहुत ज्यादा है। कंपनी मनमाना रवैया अपना कर मज़दूरों का शोषण कर रही है। पेमेंट रुकने से होने वाले शोषण के बाद अब नए फरमान से मज़दूर ज्यादा परेशान है। पुराने थाने की तरफ की गेट को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया। जिससे कामगार मजदूर और बौखलाहट में आ गए। मजदूर संघ की तरफ से गेट को खोलने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। दअरसल मजदूर जहां निवास करते है वहा से पुराने थाने की तरफ कंपनी का जो गेट है उस तरफ से आने जाने में टाइम की बचत होती है और मार्केट भी बगल में होने की वजह से कंपनी से निकलते ही मज़दूर नास्ते से लेकर आवश्यक घरेलू सामानों का क्रय कर लेते है। लेकिन 3 से 4 महीने का पेमेंट मजदूरों को जो फसा हुआ है उसको गमन करने के चक्कर मे कुरचित चाल पेटी कॉन्ट्रेक्टर करना चाहते है। मज़दूर भी बताते है कि तरह तरह से प्रताड़ित करके मजदूरों का शोषण मात्र इ