
लखीमपुर खीरी।
श्रावण मास में जहां चारो दिशाओं में भगवान भोलेनाथ के जयकारों का उद्घोष गुंजायमान है।
दूर दूर से लोग शिव की नगरी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए नंगे पैर कावड़ लेकर पहुंच रहे हैं।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा व उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए पुख्ता इंतजामत किए गए हैं,और निर्देशित किया गया है कि सरकारी मिशनरी के लोग भी कांवरियों को सम्मान देते हुए हर संभव सहयोग उपलब्ध कराएं। आस्था के इस महापर्व में जनपद लखीमपुर खीरी में तैनात ईमानदार स्वच्छ छवि वाले कुछ अफसर पुण्य कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं
अब चाहे गरीबों को न्याय दिलाना हो या कांवड़ियों की सेवा। खीरी पुलिस की धार्मिक आस्था की झलक तब देखने को मिली जब ईमानदार और साफ सुथरी छवि वाले पुलिस अधीक्षक खीरी के अधिनस्थों द्वारा रीयल पुलिसिंग के साथ साथ धार्मिक आस्था में भी रुचि ली जा रही है।
इसी क्रम में भीरा थाने में तैनात रियल पुलिसिंग व सब के प्रति सहानुभूति रखने के कारण हमेशा चर्चाओं में रहने वाले तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने रविवार की अलसुबह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप सड़क से गुजर रही कांवड़ियों की टोली पर पुष्प वर्षा की,
और कांवड़ियों को सम्मान देकर पुण्य के भागीदार बने। प्रभारी निरीक्षक भीरा शिवाजी दुबे द्वारा कांवड़ियों के सम्मान में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,
और पुलिस की इस धार्मिक आस्था को देखकर लोग खीरी पुलिस की जगह जगह प्रशंशा कर रहे है।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता