ग्राम मेहराघाट में मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़, प्राथमिक शाला की छत से रिस रहा पानी, छाता लगाकर हो रही पढ़ाई-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
इटारसी।नर्मदापुरम में हो रही लगातार वर्षा के बाद तवा नदी के किनारे बसे ग्राम मेहराघाट की प्राथमिक शाला के भवन की छत से पानी रिसने लगा है। बच्चे इनके नीचे छाता लगाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जिनके पास छाता नहीं है, वे भीगकर भी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि कई स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं, जहां आ रहे हैं, वहां जिले के जिम्मेदार अधिकारी सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में देश का भविष्य अपनी सेहत को कैसे सुरक्षित रख पाएगा? तवा नदी के किनारे ग्राम पांजराकलॉ से करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम मेहराघाट रेत खदान के लिए मशहूर है। यहां के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चे छाता लगाकर पढऩे को मजबूर हैं। गांव के जिम्मेदार बताते हैं कि ग्राम पंचायत और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
