एक वर्ष की उपलब्धि
—
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 5981 गर्भवती माताओं का किया गया परीक्षण
—
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि गर्भवती माताओं को सुरक्षित मातृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के परिपालन मे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरूआत 09 जनवरी 2016 को की गई जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को गर्भधारण के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना था। इस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया गया है तथा प्रत्येक माह की 09 तारीख को जिले के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामु.स्वा. केन्द्रों मे गर्भवती माताओं का परीक्षण किया जाता है। विगत 01 वर्ष मे कुल 2633 गर्भवती माताओं का पंजीयन कर 1661 गर्भवती माताओं का परीक्षण प्रथम तिमाही में किया गया एवं 642 गर्भवती माताओं की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जनवरी 2022 मे इक्स्टेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य प्रथम तिमाही में अधिक से अधिक गर्भवती माताओं का पंजीयन कर उनको होने वाले जोखिम आदि का निदान एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से जॉच कर समस्या का निदान करना था। इसके लिए हर महीने 09 तारीख के अतिरिक्त 02,16 एवं 25 तारीख नियत की गई ताकि अधिक से अधिक गर्भवती माता सुरक्षित हो सके। उन्होंने बताया कि इक्स्टेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विगत एक वर्ष मे 4545 गर्भवती माताओं का पंजीयन कर प्रथम तिमाही में 2928 गर्भवती माताओं का परीक्षण किया गया तथा 1812 गर्भवती माताओं की जॉच स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा, 3348 गर्भवती माताओं की जॉच चिकित्सकों द्वारा की गई एवं गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाया गया।