
नीलकमल नाव मुंबई में समंदर के बीच कैसे डूबी :- मुंबई के समंदर में ‘नीलकमल’ नाव हादसे का शिकार हो गई. बुधवार (18 दिसंबर) को नाव मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के लिए निकली. बीएमसी के मुताबिक इस पर 85 लोग सवार थे. जैसे ही नाव बीच समंदर में पहुंची वो डूब गई. 80 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया जिनकी हालत गंभीर है. बीएमसी के मुताबिक, एक की मौत हो गई.चश्मदीदों ने बताया कि बताया कि जब ये नाव समंदर के बीचों-बीच थी एक छोटी नाव तेज रफ्तार से एक शख्स घुमाते हुए लाता है और बड़ी नाव से टक्कर होती है. इस टक्कर के बाद ही बड़ी नाव में पानी भरने लगता है और वो डूब जाती है.घटना की जानकारी मिलने के बाद नेवी, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस हरकत में आई और लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. दरअसल, गेटवे ऑफ इंडिया पर जो लोग भी घूमने आते हैं उनकी चाहत होती है कि समंदर की सैर करें,पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार दोपहर करीब चार बजे हुआ. रेस्क्यू के लिए 11 नेवी के बोट्स और तीन मरीन पुलिस और एक कोस्ट गार्ड पुलिस की नाव को लगाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि चार हेलीकॉप्टर को भी राहत और बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल किया गया.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई,