Follow Us

श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब के साथ 01 एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जिला देवरिया रिपोर्टर घनश्याम मणि दिनांक 20.09.2024 जनपद देवरिया ।
थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब के साथ 01 एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
जनपद देवरिया के थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हदहदवां भवानी मंदिर के पास एक चार पहिया वाहन होन्डा सिविक वाहन सं0 WB 06 2008 से बिहार ले जाया जा रही कुल 07 पेटी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त रणधीर कुमार पुत्र महेश राय निवासी दुधैला कृषि फार्म थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार किया गया । बरामद शराब व वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है । पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 218/2024 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 341(2) BNS व 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अंग्रेजी शराब 07 पेटी रायल स्टैग ।
2.एक चार पहिया होन्डा सिविक वाहन सं0 WB 06 2008
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.रणधीर कुमार पुत्र महेश राय निवासी दुधैला कृषि फार्म थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह सागर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।
2. चौ0प्र0 उ0नि0 बलराम सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।
3. उ0नि0 अंकित सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।
4. हे0का0 कैलाश पटेल थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।
5. हे0का0 मुकेश कुमार यादव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।

Leave a Comment