
खाटू श्याम बाबा जी के बर्थडे की तैयारी को लेकर भक्तों की बैठक हुई संपन्न भक्तों में दिखा उत्साह
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ सोनभद्र खाटू श्याम बाबा जी के बर्थडे की तैयारी को लेकर रामगढ़ में एक बैठक की गई जिसमें खाटू श्याम बाबा जी के जन्मदिन को भभ्य तरीके से मनाने को लेकर वैठक किया गया सभी भक्तों ने बढ़-कर मीटिंग में भाग लिए 12 नवंबर को खाटू श्याम महाराज जी का बर्थडे मनाया जाएगा इसी के सिलसिले को लेकर रामगढ़ रूपरेखा तैयार किया गया भक्तो की एक कमेटी बनाकर बाबा का बहुत ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाएगा जन्मदिन के अवसर पर खाटू श्याम महाराज जी का रामगढ़ मार्केट कस्बा में झांकी निकाला जाएगा सुबल 9 बजे से कस्बा मे निकाला जाएगा जन्मदिन मनाने के बाद शाम 8:00 बजे से लखनऊ व वाराणसी के कलाकारों द्वारा भव्य किर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा व सांय 4 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी कमेटी के लोगों द्वारा बहुत ही धूमधाम से बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित दिखे संरक्षक रोहित अग्रवाल के देखरेख में यह कार्यक्रम किया जा रहा है अध्यक्ष दुर्गेश श्याम जी, महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष सत्यम केसरी, कोषाध्यक्ष अभय राज गुप्ता, महामंत्री अवनीश कुमार पांडेय, संगठन मंत्री अंकित सिंह राठौर, सूचना मंत्री ऋषि केसरी, कार्यकर्ता पंकज जयसवाल, मनीष केसरी, अश्विनी सोनी पंकज, आदित्य राज सोनी, सौरव केसरी, अंकित केसरी, आकाश शाह, मोनु मोदनवाल, विरध्वज, बल्लू केसरी, इंद्रेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता, जय केसरी, किशन केसरी, मोनु गौड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे