
*दीपक भवन पर महिला शक्ति संगठन ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात*
खबर सहारनपुर के छुटमलपुर से
आज दिनांक 29/9/2024 को मंजू शर्मा एडवोकेट प्रभारी भाजपा नगर पंचायत छुटमलपुर में निवास स्थान दीपक भवन पर बूथ संख्या 391-392 पर यशस्वी प्रधानमंत्री मन्त्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सूनते हुए महिला शक्ति संगठन छुटमलपुर की कार्यकर्ता गण सभी बहनों का मंजू शर्मा एडवोकेट भाजपा कार्यक्रती द्वारा हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागतम किया गया सदस्यता अभियान अंतर्गत बूथ संख्या 391-392 पर सदस्यता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। मंजू शर्मा एडवोकेट ने यशस्वी प्रधानमंत्री मन्त्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात पर बताई गई बातों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। सनातन संस्कृति धर्म एवं आपसी सहयोग भाई चारे पर चर्चा की गई। उपरांत दोपहर को सभी बहनों द्वारा लाए गए टिफिन स्वादिष्ट सह भोज मंजू शर्मा एडवोकेट के निवास स्थान दीपक भवन पर किया गया। आगामी कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।मन की बात व टिफिन सह भोज कार्यक्रम में मंजू शर्मा एडवोकेट, प्रमिला सैनी, अनिता देवी, बबीता कांबोज, अंजू टांक, सुषमा कांबोज, बबीता धीमान, अन्नू,मीनू देवी, कमला देवी, पुष्पा रोहिला, पिंकी त्यागी,रेखा पुनेठा प्रधानाचार्य, रोहित सैनी, आकाश पंडित समाजसेवी, दीपक शर्मा, डाक्टर अशोक कुमार, तेजपाल, आयुश शर्मा, कुंज आत्रेय, हरिमोआत्रेय,अलिनाआत्रेय रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़