खबर सहारनपुर से
पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मदरसा मज़हिर उलूम वक्फ सहारनपुर के जिम्मेदार लोगों व सम्मानित क्षेत्रवासियों से मुलाकात की…
पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मदरसा मज़हिर उलूम वक्फ मोहल्ला मुफ्ती पहुंचकर मदरसे के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की आसपास के सम्मानित क्षेत्र वासियों ने पूरी जानकारी पार्षद प्रतिनिधिमंडल के सामने रखी पार्षद प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर वस्तु स्थिति को देखा और सारी बात को समझा निगम निगम में की गई शिकायत झूठी और निराधार है विधान सभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा जनता की समस्या समझने वाला जनता की आवाज उठाने वाला ओर दिन रात समाज सेवा करने वाला पार्षद प्रतिनिधि मंडल आपके साथ है टिंकू अरोड़ा ने कहा मदरसे का दुष्प्रचार करने वाले कुछ लोगों का जनता जल्द ही इलाज करेगी पार्षद हाजी गुलशेर , पार्षद अब्दुल खालिक और पार्षद इमरान सैफी ने कहा हमें अपनी विरासत का ध्यान स्वयंम रखना चाहिए मुस्लिम धर्म में मदरसे की अहमियत बहुत ही ऊपर है हमारे बच्चों को यहां से दीन की तालीम दी जाती है पार्षद नदीम अंसारी , और फहाद सलीम ने कहा चंद पार्षद ठेकेदार कुछ पार्षदों को लेकर चंद पेसो की खातिर गलत कार्य कर रहे हैं वह सही और गलत को भी नहीं देख रहे पार्षद कलीम अहमद , पार्षद डॉ मोहत्सिन , पार्षद महमूद और पार्षद फराज अंसारी ने कहा जिम्मेदार व्यक्तियों का काम समाज में दुष्प्रचार फैलाना नहीं है जिम्मेदारी से अपने-अपने क्षेत्र में जनता की सेवा और काम करने का है मदरसे के तमाम मौलाना और जिम्मेदार साथियों ने पार्षद प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट किया मदरसे के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना अहमद साहब ने शिक्षा के बारे में भी पूरी जानकारी प्रतिनिधि मंडल को दी इस मौके पर मौलाना अखिल साहब, अब्दुल बासित , अदनान सिद्दीकी , शोएब सिद्दीकी , सुहेल सिद्दीकी , आदि लोग मौके पर मौजूद रहे !!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़