*सवांददाता धीरेंद्र सिंह छिंदवाडा*
शिक्षक सम्मान समारोह मनाया।।
1- शिक्षक सम्मान दिवस परासिया जनपद पंचायत ने मनाया।
2- शासकीय और अशासकीय शिक्षकों का हुआ सम्मान
3- ब्लाक परासिया के लगभग 1500 शिक्षकों का हुआ सम्मान
एंकर :- सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस अवसर पर परासिया जनपद ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे परासिया ब्लाक के लगभग 1500 शिक्षक का सम्मान क्षेत्रीय विधायक सोहनलाल वाल्मीक ने साल श्रीफल देकर किया गया।
बी ओ :-
आज ऋषि पंचमी के मौके पर परासिया विकास खंड के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों का सम्मान दिवस समारोह उत्सव लान में मनाया गया । हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी उस शिक्षकों को विशेष संम्मान किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में , खेल कूद में , विज्ञान प्रदर्शनी के साथ 10व 12 में उत्कृष्ट रिजेल्ट जिन शालाओ ने दिया है उन शिक्षक शिक्षकाओ का सम्मान किया गया । इस अवसर में शिक्षा समिति सभापति ने उद्बोधन दिया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो राष्ट्रपति थे उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षकों के लिए समर्पित किया । क्षेत्रीय विधायक सोहन वाल्मीकि ने अपने उध्बोधन में कहा कि मेरे द्वारा एक नई पहल का प्रयास किया जा रहा जो युवक युवती स्कूल आना जाना करते है उनकी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए परासिया और चांदामेटा शासकीय कन्या शालाओ में बायोमेट्रिक फेस मशीन लगाया जाएगा जिससे स्कूल आते समय व घर जाते समय बायोमेट्रिक फेस मशीन से हाजिरी का कार्य आरंभ होगा जिससे उन छात्र छात्राओं के परिजनों को मैसेज चला जाये ओर परिजनों को पता चलेगा कि हमारे बच्चे सुरक्षित है या नही इस पहल से सभी शिक्षकों ने सहारना की ।
1- बाईट – सोहन वाल्मीकि – विधायक परासिया
2 – बाईट – जमील खान- शिक्षा समिति सभापति जनपद परासिया