श्योपुर, मध्य प्रदेश
ब्यूरो चीफ
जमुना प्रसाद उपाध्याय
*जलावर्धन योजना में मंडी गांव की डेढ़ किलोमीटर सीसी सड़क को तोड़ा गय कंपनी ने नहीं किया सीसी सड़क का निर्माण,
श्योपुर
बड़ौदा तहसील की ग्राम पंचायत राधापुर की मंडी गांव में- जलावर्धन योजना के अंतर्गत पार्वती नदी से बिछाई जा रही पाइप लाइन के कारण राधापुरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडी की डेढ़ किलोमीटर सीसी सड़क को तोड़ दिया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 170 करोड़ की लागत से जलावर्धन परियोजना की के अंतर्गत जिले में पाइपलाइन बिछाई जा रही है । ग्राम मंडी में पाइप लाइन बिछाने के लिए डेढ़ किलोमीटर की सीसी सड़क को तोड़ दिया गया है परंतु 6 महीने गुजर जाने के पश्चात भी संबंधित कंपनी ने तोड़ी गई सीसी का निर्माण नहीं किया है जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो चुका है एवं ग्राम वासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस परियोजना में संबंधित कंपनी के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है एवं भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की तोड़ी गई सीसी सड़क का निर्माण सीघ्र किया जाए एंव परियोजना में बरती जा रही अनियमिताओं की जांच की जाए । इस मोके पर ग्राम पंचायत राधापुरा के सरपंच धारासिंह मीणा ने भी तोड़ी गई सीसी सड़क का सीघ्र निर्माण कार्य करवाए जाने की मांग की है।
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट
बाईट—, सरपंच राधापुर पंचायत
बाईट— ग्रामीण जन