
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने मातहतों संग क्राइम मीटिंग की। इस दौरान कानून व्यवस्था के बाबत चर्चा की। उन्होंने टाप-10 अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के साथ ही जिला बदर घोषित करने के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण के बाद फीडबैक प्राप्त करने के सुझाव दिए।उन्होंने कहा कि थानों में लंबित मामलों में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुरस्कार घोषित अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों व जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर संदिग्ध, व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग की जाए। भूमि संबंधी वादों का राजस्व विभाग के सहयोग से निबटारा करवाएं। कहा कि पीआरवी वाहन भीड़ वाले इलाकों में लगातार भ्रमणशील रहें।डीसीपी ने आईजीआरएस शिकायतों, पब्लिक ग्रिवांस व सीएम डैश बोर्ड, पोर्टल में आए मामलों का भौतिक सत्यापन कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। महिला सशक्तीकरण के तहत एंटी रोमियो, महिला बीट अधिकारी, महिला हेल्प डेस्क को एक्टिव रखने के साथ ही क्षेत्र में भ्रमण रहकर गतिविधियों की निगरानी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा सावन मास के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए। खासतौर से शिवालयों व कांवड़िया मार्गों पर निगरानी की जाए। मंदिरों के आसपास पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाई जाए। प्रयास करें कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न होने पाए अथवा उनके साथ कोई अप्रिय वारदात न होने पाए।