शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीपल्दा में लापरवाही का आलम
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौद तहसील के ग्राम पीपलदा मे शासकीय माध्यमिक विद्यालय में घौर लापरवाही सामने आई है, आलम यह है कि , विद्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी ध्वज फहराऐ जाने के मामले में गंभीर लापरवाही सामने आई है, राष्ट्रगान के अवसर पर एवं भारत माता और सरस्वती पूजन करते समय स्कूल के अध्यापको द्वारा प्रदवेश नहीं निकाली गई, जिसे लेकर वहां उपस्थित ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बन गया, ग्रामीणों का कहना है कि जो अध्यापक स्वयं राष्ट्रध्वज और भारत माता का सम्मान नहीं कर सकता वह बच्चों को क्या संस्कार देगा, इस बात को लेकर स्कूल के प्राचार्य बलराम पवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारे अध्यापकों द्वारा जो गलती हुई है, वह भूल से हुई है आगे से हम इसका ध्यान रखेंगे, अब देखना है कि प्रशासन इन पर कार्रवाई करता है या नहीं