
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
जतरा मेला मैदान आंगो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ईचापीडी ने देवगढ़ को हराकर खिताब जीता।
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र आंगो जतरा मेला मैदान में सरगम स्पोर्टिंग क्लब आंगो के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट सह रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। फाइनल फुटबॉल मैच ईचापीडी तथा देवगढ़ के बीच खेला गया। फाइनल मैच ईचापीडी ने देवगढ़ को 1-0 से हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा का लोकप्रिय विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई तथा मंच का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। वहीं विधायक अम्बा प्रसाद ने विजेता तथा उपविजेता टीम को शिल्ड तथा खस्सी दिया गया। तथा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले टीम को खस्सी दिया गया है।लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना खेलना है।वहीं टूर्नामेंट में कल 39 टीम भाग ली थी जिसमें सेमीफाइनल में देवगढ़, ईचापीडी,भुरकुंडवा तथा करमाटील्हा पहुंचा था।
मौके पर मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंसस प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू, कांग्रेस आंगो पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह भोक्ता, पूर्व मुखिया महादेव हांसदा,रामजीत गंझू,दिपक महतो, इंद्रदेव नायक, आयोजन अध्यक्ष राजेंद्र भुइयां, सचिव सह मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र मांझी, कोषाध्यक्ष प्रितम कच्छप, इत्यादि सभी सदस्य शामिल थें।