
ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*स्वतंत्रता दिवस-2024 में होगा भव्य परेड का आयोजन, पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चल रही परेड तैयारियां। मुख्य समारोह के दौरान होने वाले परेड में 13 प्लाटून होगे शामिल जिनमे लगभग 72 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं 162 एनसीसी के छात्र शामिल होंगे।*
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा है। इसी क्रम में भव्य परेड का आयोजन किया जावेगा जिसकी तैयारियां जोरो से की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली भव्य परेड की तैयारियां पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार निर्देश पर रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल के मार्गदर्शन में की जा रही है। परेड मे विशेष सशस्त्र बल, जिला बल पुलिस, जिला बल महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं एनसीसी जुनियर के कुल 13 प्लाटून शामिल होगे जिनमें 72 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लगभग 162 एनसीसी के छात्र परेड में शामिल होगे उक्त परेड के कमाण्डर सूबेदार प्रियंक सराठिया रहेगे।
स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर होने वाली भव्य परेड की फाइनल रिहर्सल स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में दिनांक 13 अगस्त को की गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली परेड एवं कार्यक्रमों का निरीक्षण कलेक्टर शीतला पटले की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार द्वारा किया गया।
*मीडिया सेल, मध्यप्रदेश पुलिस, जिला नरसिंहपुर*