त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
शेरघाटी थाना अंतर्गतडायल112केईटीवी/1पर तैनात
सेफ चालक वीरेश कुमार की अनुपस्थिति पर एस एस पी महोदय द्वाराकर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप मेंतत्काल प्रभाव सेउक्त चालक का वेतन धारित करते हुएस्पष्टीकरण की मांग की गई।
आज दिनांक 08.09.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा देर रात्रि में स्वयं भ्रमणशील रहकर रात्रि गश्ती एवं डायल 112 में तैनात पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता की जांच की जा रही थी। इसी दौरान शेरघाटी थाना अंतर्गत डायल 112 के ERV-1 पर तैनात सैफ चालक बिरेश कुमार अनुपस्थित पाए गए, महोदय के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से उक्त चालक का वेतन धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।