
त्योहार को लेकर पुलिश ने एरिया डोमिनेशन कर किया फ्लैग मार्च सुरक्षा का दिलाया भरोसा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ़ सोनभद्र रायपुर थाना पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ खलियारी बाजार व आस पार के एरिया में किया गया एरिया डोमिनेशन कर किया गया फ्लैग मार्च अराजकतत्वों को पुलिश ने दी हिदायत त्यौहार मे गड़बड़ी करने पर की जाएगी कार्रवाई नवरात्रि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रायपुर थाना प्रभारी रामदरस राम पुलिश बल के साथ रायपुर बजार व आस पास के एरिया में पूजा पंडाल के निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा थाना प्रभारी ने बताया कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते कार्यवाही की सके इस मौके पर पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखते हुए वहां की गतिविधियों का जायजा लिया रायपुर पुलिस ने नवरात्री त्यौहार के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगी महिला पुलिश त्यौहार के दौरान जगह जगह एक्टिव रहेगी वहीं आम जनता से पुलिस ने शांति तरिके से नवरात्रि, दशहरे का त्योहार मनाने की अपील की