थाना प्रभारी रायपुर व ब्लाक प्रमुख नगवां ने मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा पाठ कर पंडालों में किया स्थापित लिया मां का आशीर्वाद
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ सोनभद्र नगवां ब्लाक के ग्राम झरना में शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि के दिन रायपुर थाना प्रभारी रामदरस राम व ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह ने मां दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की इस दौरान पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया और मां दुर्गा की सातवी स्वरूप मां कालरात्रि की अराधना की गई शाम को काफी संख्या में श्रद्धालु दुर्गा मांता के पंडाल पहुंच कर आरती में शामिल हुए और दीपक जलाया साथ ही धूप, कपूर, लौंग, सूखे मेवा, मिश्री-मिष्ठान, देशी घी के साथ आहुति देकर मां भगवती का आह्वान कर स्तुति की और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया
नवरात्रि के सप्तमी पर मां आदिशक्ति की स्तुति के बाद मां के कपाट भक्तों के लिए खोले गए ,जिसे देख भक्तजन उत्साह व भाव विभोर हुए आदिशक्ति स्वरूपा को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन फूल नारियल, चुनरी लेकर माता के दरबार पहुंचे व विभिन्न प्रकार के फलों, मेवों से माता का भोग लगाया।इस दौरान पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया जिससे परिसर जगमग जगमग रहा ,भक्तो ने सेल्फी भी ली सुरक्षा के नजरिए से रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर तैनात रही और मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते रहे ताकि पुजा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो