120 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

120 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

जिला जेल से निकलने के बाद हेरोइन तस्करी का शुरू किया था काम

सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के पारसी शाहिद उद्यान के पास से गुरुवार को 120 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव निवासी मनीषा सिंह पुत्री जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रयागराज के मुनाई गांव निवासी चंद्रकांत गौतम पुत्र शोभनाथ व टिकेरी गांव निवासी धर्मवीर उर्फ पंकज सरोज पुत्र विमला शंकर सरोज के रूप में की गई है ।
सदर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी कालू सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया से रूबरू कराते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता मनीषा ने जानकारी दी है कि चन्द्रकान्त गौतम व धर्मवीर उर्फ पंकज उससे हीरोईन खरीदने के लिए प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र आये थे, जिन्हे 120 ग्राम हेरोईन देने के लिए वह म्योरपुर से रॉबर्ट्सगज आयी थी, इन लोगों के पास पैसा कम होने के कारण उन्हें उसके द्वारा 90 ग्राम ही हेरोइन दी थी, शेष 30 ग्राम हेरोइन अपने पास रख थी। सभी लोग मौके से निकलने ही वाले थे कि पकड़े गए। बताया कि धर्मवीर उर्फ पंकज से उसके पिता जितेन्द्र उर्फ मुन्ना कहार की मुलाकात गुरमा जेल सोनभद्र में हुई थी। जब दोनों जेल से बहार आये तो हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। वहीं चन्द्रकान्त ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले जौनपुर से हेरोइन में, बरेली से नकली नोट में, बिहार से गांजा के प्रकरण में जेल जा चुका है। अपने मित्र धर्मवीर उर्फ पंकज के कहने पर रॉबर्ट्सगंज से हेराइन लेने आया था। धर्मवीर उर्फ पंकज ने बताया कि इससे पहले वह थाना बभनी से गांजा के प्रकरण में जेल गया था, वहीं पर उसकी मुलाकात जितेन्द्र उर्फ मुन्ना कहार से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद हम दोनों ने हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। अपने मित्र चन्द्रकान्त गौतम को हेरोन खरीदवाने के लिए आया था कि पकडा गया।
पुलिस टीम में सदर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय, एसओजी प्रभारी राम स्वरूप वर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment