
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
पहली बार जगन्नाथ धाम खेल मैदान परिसर में डांडिया कार्यक्रम करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
हजारीबाग: सदर प्रखंड के जगन्नाथ धाम सिल्वार खुर्द हजारीबाग में दिनांक 7 अक्टूबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक रात शाम 7:00 बजे से लेकर के 10:00 तक डांडिया का कार्यक्रम करने हेतु सिल्वार खुर्द निवासी रवि कुमार, निशांत कुमार ,राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर परमिशन के लिया आग्रह किया । आवेदन में दर्शाया है कि जो भी कार्यक्रम किया जाएगा वह शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। किसी प्रकार का प्रशासन को आने की आवश्यकता नहीं होगी । हम स्थानीय ग्रामीण संघ डांडिया के टीम जितने भी हैं । मिलकर के शांतिपूर्ण तरीके से डांडिया का आयोजन करेंगे । उन्होंने कहा कि जो भी आपके तरफ से दिया गया विधि व्यवस्था है । उनका हम सब पालन करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल है । निशांत कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार,पिंटू कुमार अन्य सैकडो़ स्थानीय। यह कार्यक्रम यह डांडिया का कार्यक्रम पहली बार सदर प्रखंड अंतर्गत सिल्वर खुर्द में जगन्नाथ धाम में किया जाएगा।