
विश्वकर्मा मंदिर निर्माण को लेकर बैठक ,18 नवंबर को रखी जाएगी ।
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के अंतर्गत हदारी मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को विश्वकर्मा मंदिर निर्माण को लेकर राणा विश्वकर्मा समाज की बैठक सेवानिवृत शिक्षक सह रामगढ़ जिला अध्यक्ष त्रिवेणी राणा की अध्यक्षता में की गई। जबकि संचालन सचिव मुकेश राणा ने किया। बैठक में विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए 18 नवंबर की सुबह 6: बजे नींव रखने, गांव गांव में प्रतिनियुक्ति जिम्मेवार व्यक्तियों द्वारा प्रति हडिया 51सौ 51 रुपया चंदा इकट्ठा करने , काउंटर फाइल छपवाने, नींव रखने के दिन सभी गांव से अधिक से अधिक संख्या में महिला पुरुष आने पर सहमति बनी। इस संबंध में त्रिवेणी राणा ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए प्रयास जोर-शोर से किया जा रहा है। नींव रखने के दिन प्रखंड के गणमान्य सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा सहयोग की भी अपील किया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुरली राणा हिंदी बताया कि मंदिर निर्माण के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में कमलेश राणा, ब्रह्मदेव राणा, दुलारचंद राणा, वासुदेव राणा, राधेश्याम राणा, बालेश्वर राणा, पिंटू राणा ,धनेश्वर राणा, बाबूलाल राणा, अजय राणा, दशरथ राणा, मिथिलेश राणा, सुरेश राणा समेति दर्जनों लोग शामिल थे।