उत्तर प्रदेश पुलिस की दरियादिली, 25 फिट गेहरे नाले मे गिरे व्यक्ति की बचाई जान।
रिपोर्ट: गाजियाबाद
पत्रकार: भूपेश कुमार
संवाददाता: जितेंद्र कुमार
गाजियाबाद| गाजियाबाद से बड़ी खबर। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन मे रिवर हाइट के निकट आज गाजियाबाद ट्रेफिक पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। आज अचानक राजनगर एक्सटेंशन मे रिवर हाइट के निकट 25 फिट गेहरे नाले मे एक युवक गिर गया। स्थानीय लोगो ने जब इसकी सूचना मोके पर ट्रेफिक ड्यूटी मे तैनात बिना देरी किए सीडी का जुगाड़ कर मुख्य आरक्षि मोहन व कांस्टेबल अंकुश शर्मा द्वारा जनता की मदद से 25 फ़ीट नाले से व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया व परिजनों को सूचित कर उनके सुपुर्द किआ गया।
इंडियन टी वी न्यूज कि टीम से पत्रकार भूपेश कुमार के साथ जितेन्द्र कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट ।