शहीद मेजर आलोक माथुर की 21वीं शहादत दिवस पर 21 किलोमीटर दौड़ कर दी गई श्रद्धांजलि
जयपुर। शहीद मेजर आलोक माथुर (सेना मेडल) की 21वीं शहादत दिवस के अवसर पर ट्रैकिंग ग्रुप ने 21 किलोमीटर की दौड़ आयोजित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस दौड़ में हजारों युवाओं ने भाग लिया और संदेश दिया कि शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनके परिवारों का समर्थन करना भी आवश्यक है। इस आयोजन के दौरान भारतीय सेना की पायलट गाड़ी भी युवाओं के साथ रही। ट्रैकिंग ग्रुप ने यह दौड़ उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में की, जो नौकरी न मिलने पर हताश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। इस दौड़ के जरिए उन्होंने संदेश दिया कि हम कमजोर नहीं हैं और स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और मानसिक सुदृढ़ता का महत्व समझना चाहिए। दौड़ के कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी मनीष सिंह मीठड़ी, हनुमान सिंह भाटी, कैप्टन घीशु सिंह राठौड़, सूबेदार पृथ्वी सिंह शेखावत, सूबेदार सरवन सिंह गोगामेडी, कमांडो सुल्तान सिंह राठौड़, कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह छापोली, धीरेंद्र सिंह गोड़, कुलदीप सिंह नाथावत, शुभम सिंह, नेम सिंह राठौड़, आर्मी लवर्स डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर अरविंद सिंह शेखावत, समाजसेवी शंकर यादव, और समाजसेवी संजीव खांडल सहित कई भूतपूर्व सैनिक और युवा शामिल थे।कार्यक्रम के संयोजक जयपाल सिंह मंडोता ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। मेजर आलोक माथुर के पिता, कैप्टन आईएस माथुर, ने कहा, “आज मुझे हजारों आलोक दिखाई दे रहे हैं,” और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। दौड़ का आयोजन 206 बीघा से होते हुए निवारू रोड, शालीमार चौराहा, कांटा चौराहा, वीर दुर्गादास सर्कल, संघ शक्ति गणेश मंदिर होते हुए मेजर आलोक माथुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। पूरे रास्ते में पूर्व सैनिकों, पार्षदों और समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर दौड़ में शामिल टीम का स्वागत किया। समाजसेवी गणपत सिंह राठौड़, दिलीप सिंह महरौली, पार्षद सुमेर सिंह जोधा, पार्षद गणेश सिंह नाथावत, एडवोकेट गजेंद्र सिंह राठौड़, अल्फा जिम और महाकाल जिम के द्वारा भी पुष्प वर्षा कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
*जयपुर से संवाददाता एहसान खान*