Follow Us

थाना चिलकाना,थाना नानोता,थाना गागलहेडी,थाना सरसावा एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

थाना चिलकाना,थाना नानोता,थाना गागलहेडी,थाना सरसावा एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,,स्मेक तस्कर एवम वाहन चोर गिरफ्तार,60 ग्राम अवैध स्मेक एवम चोरी की बाईक बरामद

थाना नानोता प्रभारी की बड़ी कार्रवाई,जिलाबदर बदमाश के घर ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराने के बाद नोटिस चस्पा कर बदमाश को किया सहारनपुर की सीमा से बाहर

थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी

कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने किया तांबा चोरी का जोरदार खुलासा,घटना में प्रयुक्त बैशाख एवम 8 किलो तांबे के साथ दो चोर गिरफ्तार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार चल रही है।उन्हीं के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम चालाकपुर से मोटर साइकिल से स्मेक की तस्करी करने वाले एक बड़े स्मेक कारोबारी सद्दाम पुत्र सिन्ना निवासी ग्राम कौठडा थाना गंगौह को काफी मशक्कत के बाद 60 ग्राम अवैध स्मेक एवम मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान कच्चा पक्का मार्ग पुल धौलाहेडी के पास से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने‌ वाले एक वाहन चोर मनोज पुत्र नाथी राम निवासी ग्राम दुधगढ को चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक धीरज सिंह,हेड कांस्टेबल अनुज एवम सचिन के साथ बड़ी बड़ी अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले जिलाबदर बदमाश बिलाल पुत्र अब्बास निवासी मौहल्ला छत्ता कस्बा नानोता के घर पहुंचकर पहले तो ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराई उसके बाद इसके घर नोटिस चस्पा एवम तामिल कराकर इस शातिर जिला बदर बदमाश बिलाल को पकड़कर सहारनपुर की सीमा से बाहर कर शामली की और जाने वाले रास्ते पर छोड़ा।पुलिस ने साथ ही साथ इस जिलाबदर बदमाश को यह भी सख्त हिदायत दी,कि वह अगर सहारनपुर की सीमा में कहीं भी नजर आया तो छोड़ेंगे नहीं।आपको बता दें,कि बिलाल का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।इसके अतिरिक्त *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शहनवाज अहमद ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी साहिल पुत्र युनूस निवासी गप्पन रोड केलाशपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम रामवीर सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी प्रताप सिंह पुत्र बीरू निवासी ग्राम माजरीकलां को किया गिरफतार।और यही नहीं *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा* ने अपनी सहयोगी दल हेड कांस्टेबल संजय,अंकित भडाना एवम कांस्टेबल अभिषेक के सहयोग से तांबा चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए चोरी की घटना में प्रयुक्त बैशाख एवम 8 किलो तांबा बरामद किया गया,जिसमें इन दोनों शातिर चोरो रहमान पुत्र जमील निवासी पुराना कलसिया रोड थाना मण्डी एवम मतीन पुत्र मोमीन निवासी नूरबस्ती को राधा विहार स्थित अलसी का बाग के पास से गिरफ्तार किया गया रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment