
उन्नाव में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही सूर्य प्रकाश ऑनलाइन गेम में 15 लाख रुपए हार गए। यह पैसा उन्होंने दोस्तों और बैंक से कर्ज लेकर लगाया था। अब उन्होंने एसपी दीपक भकर से गुहार लगाई है कि सभी कर्मचारियों से 500-500 रुपए दिलवा दीजिए तो शायद मैं आत्महत्या न करूं।
एसपी साहब ने सूर्यप्रकाश को समझाया है और मदद का आश्वासन दिया है। सीओ सोनम सिंह ने सिपाही की काउंसलिंग की है।
आपको क्या लगता है?
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)