भा. ज. पा. को एक और बडा झटका गोंदिया जिल्हे के कद्दावर नेता गोपाल अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी को किया राम राम.
गोंदिया – गोंदिया जिल्हे के कद्दावर नेता और 27 साल तक विधायक रहे गोपाल अग्रवाल ने पत्रकार परिषद लेकर भा. ज. पा. को राम राम कर काँग्रेस मे प्रवेश कर घर वापसी की जाणकारी दी.5 साल पहले काँग्रेस छोड कर भारतीय जनता पार्टी मे प्रवेश करने वाले गोपाल अग्रवाल का कहना है की महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने गोंदिया जिल्हे के विकास के लिये कुछ नहीं किया और इससे दुःखी होकर वे भा. ज. पा. को राम राम कर फिर से घर वापसी की रहा पर है. 13 सितंबर को काँग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनीथेला, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले,पृथ्वीराज चौहान, बाळासाहेब थोरात, इनके समक्ष काँग्रेस मे प्रवेश करेंगे. गोपाल अग्रवाल का भा. ज. पा. को छोडने से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र मे और कमजोर होगी. आणे वाले विधानसभा चुनाव मे इसका फायदा काँग्रेस को होणे की जाणकारी कार्यकर्ता दे रहे है.
प्रवीण शेंडे.
संवाददाता गोंदिया