
इसी साल 17 फरवरी को बीएचयू स्थित डालमिया हॉस्टल के पास एक कार से साईकिल सवार का एक्सीडेंट हो गया था। इसमें साइकिल सवार की मौत हो गई थी। इसके बाद नाराज छात्र कैंपस में जुटकर आरोपी कार ड्राइवर को पकड़कर कार्यवाही की मांग करने लगे।
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी सिंह द्वार पर हुआ था प्रदर्शन
विश्वविद्यालय के ‘सिंह द्वार‘ पर धरना शुरू हो गया। इसी दरिया कई शरारती तत्वों और छात्रों द्वारा कुलपति आवास पर पथराव कर दिया गया। कुलपति की गाड़ी पर गमले तोड़े गए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छात्रों पर लाठियां बरसा दी। इस दौरान ये भी नहीं देखा गया कि तोड़फोड़ करने वाले कौन हैं और कौन दिव्यांग छात्र।
बिना जांच के छात्रों की पिटाईशिकायत कर्ता ने बताया कि शरारती तत्वों के विरुद्ध बिना कोई जांच पड़ताल या पहचान किए ही एकतरफ छात्रों पर वार किया गया। प्रशासन ने ‘सिंह द्वार’ से गुजर रहे छात्र , जो कि इस घटना से पूरी तरह अनभिज्ञ थे उन पर भी लाठियां भाजी। इसके अलावा कई हॉस्टलों में भी कुछ बंदूक धारी सुरक्षाकर्मी घुस गए। वहां भी कुछ छात्रों की पिटाई हुई। आरोप ये भी है कि उस दौरान पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने बिरला छात्रावास में घुसकर गालियां भी दी।
बताया जा रहा है कि वहां कई दिव्यांग छात्रों पर जिनमें से कई पूरी तरह से दृष्टि हीन और कई पूरी तरह से चलने फिरने में अक्षम थे, उन पर लाठी बरसा दी गई। कर दिया। इससे वे दिव्यांग छात्र घायल हो गए।