वाहिद खान
सिवनी
7000905588
प्लास्टिक की तिरपाल वाली पाठशाला में पढ़ रहे हैं बच्चे.
सिवनी जिले के छ्पारा विकासखंड का मामला
एंकर:देश डिजिटल इंडिया बन गया है और हम चांद में प्लास्टिक खरीदने की बात करने लगे हैं. विकास के बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. शिक्षा स्वास्थ्य में सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. ऐसे में यदि नन्हे मुन्ने प्लास्टिक प्लास्टिक वाली पाठशाला में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि सिवनी के छपारा विकासखंड के गांव के मसूरभंवरी के प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर हो गया है एक ही भवन में मध्यान भोजन और शिक्षा छात्र-छात्राओं को दी जाती है, लगातार हो रही बारिश के चलते छत टपक रही है. जिसके चलते स्कूल के क्लास रूम के भीतर प्लास्टिक की तिरपाल वाली लगा दी गई है. जिसके नीचे बैठकर 38 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. वहां मौजूद शिक्षक ने बताया कि स्कूल की स्थिति काफी दायिनी है ,लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते बारिश से बचने के लिए क्लासरूम के भीतर प्लास्टिक तिरपाल लगाई गई है.और इसके नीचे स्कूल की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. जो मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली है तस्वीर सामने आई है
बाइट
1राकेश दुबे जनपद सीईओ छपारा
2: ज्ञानचंद मरावी शिक्षक