Follow Us

एक साल से नहीं मिला पारिश्रमिक चार माह से बंद हैं तियरा ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय

एक साल से नहीं मिला पारिश्रमिक चार माह से बंद हैं तियरा ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय

सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र चतरा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा के परिसर में बना सामुदायिक शौचालय सो बनकर रह गया है। प्रधान की मनमानी के चलते पूरा परिसर गंदगी के अम्बार में तब्दील होता जा रहा है वहां की केयरटेकर को पिछले 1 वर्ष से पारिश्रमिक का जहां भुगतान नहीं हुआ है वही चार माह से नाम मात्र के लिए शौचालय खुल रहा है इसके पीछे ग्राम प्रधान की मनमानी बताई जा रही है बताया गया कि पूर्व में बने शौचालय के बड़े-बड़े गड्ढों को ग्राम प्रधान द्वारा पटवा दिया गया ऐसे में लोगों ने शौचालय जाना बंद कर दिया जो लोग इधर-उधर जाकर शौच कर रहे हैं उन्हें महिला केयरटेकर द्वारा साफ किया जा रहा है जब वह अपने 1 वर्ष के बकाए के भुगतान की बात करती है तो उसे पूर्व के केयरटेकर की तरह हटाने की बात की जा रही है सामुदायिक शौचालय चिकित्सालय परिसर में होने के चलते खुला न होने के कारण आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही चिकित्सालय परिषर गंदगी के परिसर के रूप में तब्दील होता जा रहा है लोगों ने ग्राम प्रधान की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है

Leave a Comment