
*_साथी गांव के जानवर चराने गए किसान की मटियारा नाला में डूबकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम* ।
मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव के मटियारा नाला का है, जहां के रहने वाले रामबाबू पटेल पुत्र चंद्रभूषण पटेल उम्र करीब 50 वर्ष, आज गुरुवार को अपने जानवरों को चराने के लिए खेतों की तरफ गया हुआ था। तभी मटियारा नाले में पैर फिसलने से डूब गया, जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजते खोजते मटियारा नाला के पास पहुंचे जहां पर रामबाबू की चप्पल पड़ी हुई थी, तभी वहीं पर खोजबीन करने लगे, काफी देर के बाद मटियारा नाले पर रामबाबू डूबा हुआ मिला, जिसको परिजनों के द्वारा तुरंत निकाल कर निजी साधन से सीएचसी बबेरू पर पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक का पुत्र रमाकांत ,शिवाकांत व पत्नी शोभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक मृतक रामबाबू आठ बीघे खेती का काश्तकार था।
*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट