नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान –
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले अभियान की शुरुआत प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक समूह श्रमदान अध्यक्ष श्री पंकज चौरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ऋतु मेहरा के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी श्री टी. प्रतीक राव एवं तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, स्वच्छता नोडल अधिकारी मयंक अरोड़ा सहित पार्षद, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक व्यक्तियों, नागरिकों कर्मचारियों के द्वारा श्री भगवान वाल्मीकि सब्जी मंडी में सामूहिक श्रमदान किया गया तथा श्रमदान के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत स्वच्छता को अपनी आदत में अपनाए। जब तक स्वच्छता हमारे स्वभाव एवं संस्कारो में नही होगी तब तक हम स्वच्छ शहर एवं स्वच्छ प्रदेश की कल्पना नहीं कर सकते।

Leave a Comment