काशी की बहू आतिशी मार्लेना सिंह बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, वाराणसी से है गहरा जुड़ाव
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली काशी की बहू आतिशी मार्लेना सिंह को देश की राजधानी दिल्ली की कमान सौंपी गई है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का बनारस से गहरा नाता है। मूलरूप से मिर्जापुर जिले के मझवां ब्लाक के अनंतपुर गांव की रहने वाली आतिशी के पति का परिवार वाराणसी के लंका क्षेत्र में निवास करता है।आतिशी के पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। प्रवीण सिंह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के पूर्व कुलपति प्रो पंजाब सिंह के पुत्र हैं। प्रवीण ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। दोनों ने 2006 में बनारस में धूमधाम से शादी की थी। दिल्ली की सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले उनका स्थायी निवास वाराणसी ही था। प्रवीण एक पढ़े-लिखे और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, और दोनों की विचारधारा में समानता के कारण वे करीब आए।आतिशी ने अपनी शिक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज से प्राप्त की और बाद में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गईं। सामाजिक कार्यों के दौरान उनकी प्रवीण से मुलाकात हुई और दोनों ने शादी कर ली। आतिशी और प्रवीण ने मिलकर सामाजिक कार्यों में सक्रियता दिखाई, विशेषकर ग्रामीण अंचल के उत्थान के लिए काम किया।