वाराणसी में ऑटो के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था, काशी जोन में बनाए गये 6 चेकिंग प्वाइंट्स

वाराणसी में ऑटो के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था, काशी जोन में बनाए गये 6 चेकिंग प्वाइंट्स, रामनगर वाले ऑटो शहर में नहीं कर पाएंगे प्रवेश
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। जनपद के ग्रामीण और रामनगर परमिट वाले ऑटो के लिए काशी कमिश्नरेट के 11 थाना क्षेत्रों में प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देश्य से छह चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। ये चेकिंग प्वाइंट बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, चितईपुर चौराहा, बनारस स्टेशन का सेकेंड एंट्री प्वाइंट, इंग्लिशिया लाइन, अंधरापुल चौराहा और सिटी स्टेशन पर स्थित होंगे। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में रामनगर और देहात परमिट वाले ऑटो को काशी जोन की ओर नहीं जाने दिया जाए।काशी जोन में श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख मठ-मंदिर, गंगा घाट, बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और मंडियों का होना, यहां यातायात के दबाव को बढ़ाता है। कमिश्नरेट के अन्य जोन की तुलना में काशी जोन में यातायात की अधिक भीड़भाड़ रहती है। इस समस्या को सुलझाने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल निरंतर प्रयास कर रहे हैं।इस नई व्यवस्था के तहत, ई-रिक्शा के संचालन के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं। इसके अलावा, रामनगर परमिट वाले ऑटो को केवल सामने घाट पुल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और मालवीय पुल से सिटी रेलवे स्टेशन तक ही आने की अनुमति दी गई है। वहीं, देहात परमिट वाले ऑटो के काशी जोन में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सोमवार से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा।एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया कि यदि काशी जोन के 11 थाना क्षेत्रों में देहात परमिट वाले ऑटो पाए गए, तो उन्हें हर हाल में सीज कर दिया जाएगा। रामनगर परमिट वाले ऑटो को केवल निर्धारित स्थानों तक ही आने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Comment