हजारीबाग
मंगुरा पंचायत में अबुआ आवास का 404 आवेदन ऑनलाइन
कार्यक्रम में डीटीओ,बीडीओ, सीओ को पौधा देकर सम्मानित करती मुखिया मीना देवी एवं अन्य ।
इचाक:इचाक प्रखंड के मंगुरा पंचायत में सोमवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीटीओ बैधनाथ कामती,बीडीओ संतोष कुमार एवं सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता,मुखिया मीना देवी, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम एवं समाजसेवी रामलखन मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 488 लोगों ने आवेदन दिया जिसमे से 44 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. 51 बीमार लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में अबुआ आवास हेतु 404 आवेदन पड़े सभी आवेदनों को बीएफटी के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया .सर्वजन पेंशन के 72 ,एसएचजी बैंक लिंकेज 35 महिला समूह को आई डी कार्ड दिया गया.राशन कार्ड में त्रुटि सुधार 10 आवेदन को ऑन स्पॉट सुधार किया गया. मनरेगा जॉब कार्ड के 20 आवेदन पड़े, सावित्री बाई फुले के 20 एवं आधार सुद्धिकरण 13 लोगों ने आवेदन दिया. पशु पालन पदाधिकारी डा नकुल मोदी, एम ओ राजेश कुमार,जेएसएस बादल कुमार, बीएओ बिनोद कुमार रवि, झामुमो नेता दिगंबर मेहता,जनसेवक इंदुशेखर, बीएचओ पार्थ कुमार,बीटीएम पुष्पा कुमारी के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मी, सहिया, सेविका एवं ग्रामीण मौजूद थे।