70 लोकसभा घोसी से लोक जन समाज पार्टी भारत से अधिकृत प्रत्याशी हाजी हसरत तुल्लाह को बनाया गया जिन्होंने यह बताया कि मैं समाजसेवी लोगों से कदम से कदम मिलाकर सुख-दुख मे चला हू और चलता रहूंगा यदि मैं सांसद बनता हूं घोसी का चौमुखी विकास कराया जाएगा और लोगों को शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी निशुल्क मुहैया कराया जाएगा और उन्होंने यह भी बताया कि अखिलेश यादव मुसलमान का हितैषी नही बल्कि यादव का हितेषी कहे जाते हैं लेकिन उनका दिखावा पान है मुसलमान के प्रति इसलिए मैं सबूत के साथ बता दूं जब यादव के घर पर बुलडोजर चला है तो स्टेआ जाता है वही मुसलमान के घर बुलडोजर चला है तो स्टे उनका काम नहीं करता है यादव के लिए 20 लाख रुपया ऐलान करते हैं वही मुसलमान यदि मरता है उसके लिए वह चुप्पी साथ बैठते हैं उन्होंने अभी बताया कि देवरिया कांड देखा है
![](https://indiantvnews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250117-WA0006-1.jpg)