श्री रामचरितमानस पाठ का समापन के साथ वही काव्य की धारा कवियों ने लूटी वाह वाही

श्री रामचरितमानस पाठ का समापन के साथ वही काव्य की धारा कवियों ने लूटी वाह वाही।

 

जनपद बांदा क्षेत्र बबेरू अंतर्गत विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत बेर्रांव के श्री एस,के,जे, पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के पावन उपलक्ष पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा के साथ श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया जिसमें आज समापन के बाद चेतना साहित्यिक काब्य मंच के संस्थापक उमानंद सिंह के सौजन्य से क्षेत्रीय कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन आयोजन किया गया कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोहनलाल कुशवाहा शिक्षक, ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया काव्य मंच में सबसे पहले योगेंद्र कुमार सचिव द्वारा ज्वलंत समस्याओं पर आधारित नारी सशक्तिकरण पर अपनी कविता पेश की वहीं पर चाय पर विशेष प्रस्तुति कर वाह-वाही लूटी क्षेत्रीय कवि परसौली से आए नीरज सिंह ने मां देती है जन्म सभी को पिता है भाग विधाता, पर मां की सुंदर महिमा का बखान किया इसी दौरान शिक्षक रामबाबू ने खुद हंसे सबको हसांवे अपनी खुशियां चलो बांट आवे, सुंदर प्रस्तुतियां दी डालचंद अकेला ने श्रृंगार रस पर आधारित सामने आओ सरकार तो बात बने, तथा हास्य रस पर उन्होंने कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी अगली कड़ी में कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमानंद सिंह ने भूल गए दिन वह बचपन के सुंदर एक परिवार मिला ,की सुंदर प्रस्तुति की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहनलाल कुशवाहा ने सारी दुनिया का तमाशा दिखावे पैसा, कविता सुनकर हंसने पर मजबूर कर दिया इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शुभम कुशवाहा, राम लखन मिश्रा, राहुल सिंह, रामविलास यादव, देवी शरण तिवारी, शिवम, शुभम सहित सभी शिक्षक व छात्र एवं क्षेत्रीय कवि व दर्शक मौजूद रहे।

 

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment

04:38