डिंडोरी जिले का मुख्यालय मेहदवानी,, झोलाछाप डॉक्टरों की कमी नहीं है

मुख्यालय मेंहदवानी,, सरसडोली,, कठौतिया,, दरअसल मेंहदवानी मुख्यालय चौराहा पर झोलाछाप डॉक्टर का दुकान खुला हुआ है मेहज 100 मीटर दूरी पर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर भी हैरानी है झोलाछाप डॉक्टरों का कब्जा जमा कर बैठे हैं जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद पर हैं नहीं इन पर किसी प्रकार का करवाई भी नहीं हो रहा है भोले भाले लोगों को झांसा देकर मरीज से मोटा रकम वसूल रहे हैं दरअसल झोलाछाप पी चिकित्सा के द्वारा बिना पंजीयन के एपिथोलॉजी चिकित्सा व्यवसाय ही नहीं किया जा रहा है बल्कि बिना ड्रग लाइसेंस के दवा की भंडारण व विक्रेता भी अवैध रूप से किया जा रहा है आदि देखा जाए तो डॉक्टर की दुकान के अंदर कार्टून में दावों का अवैध तरीके से भंडारण रहता है दरअसल झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर किसकी हाथ है कई सालों से अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे हैं लोगों की खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिर कर झोलाछा पी डॉक्टर के ऊपर कब करवाई होगा,,,* नरेश मरावी डिंडोरी*

Leave a Comment