
जिला मेरठ तहसील मवाना
बागपत, संवादाता प्रिंस रस्तोगी
केहर का गांव के पूर्व प्रधान रोहताश विश्वकर्मा की श्रदांजलि सभा मे उपस्थित रहकर उनको भावभीनी श्रदांजलि की उनका जाना समाज मे
संजीव धीमान ,पंकज धीमान, मनीष विश्वकर्मा, आर के धीमान, राजपाल धीमान नरेश जांगिड़ सुकरामपाल भगवान सिंह हरपाल सिंह खजान सिंह बुद्धू धीमान दीपक जांगिड़ आदि सैकड़ो की संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।